E-Clinic Facility


How does Panchmukhi e-clinic work?


  • 1.पंचमुखी ई-क्लीनिक पर मरीजों को MBBS, MD, MS और विशेषज्ञ डॉक्टर से ऑनलाइन वीडियो कफेरसिंग से इलाज कराया जाता है। e-clinic के संचालक मरीज को डॉक्टर से सीधे संपर्क करा कर डॉक्टर के द्धारा लिखे हुआ पर्चे को प्रिंट करके दे देते है।
  • 2.मरीज को उसी जगह पर नजदीकी दवाखाना से सभी दवाइयां से सारी दवाइयां मिल जाती है।
  • 3. ई - क्लीनिक पर ही जाँच लैब से लोग आकर जाँच के लिए खून और पेशाब जमा कर लेते है अगर कोई मरीज गंभीर हो तो उसे अस्पताल में भर्ती करने में उनकी पूरी सहायता की जाती है और एम्बुलेंस से उन्हें अस्पताल भेजा जाता है।
  • 4. मरीज के जाँच की रिपोर्ट उनके मोबाइल पर आ जाती है और वो अपने रिपोर्ट के कागजात e-clinic पर आकर ले सकते है। और रिपोर्ट सीधे डॉक्टर के पास भी सॉफ्टवेयर से चला जाता है। डॉक्टर उस जाँच के आधार पर दवाओं में बदल कर के या नई दवाई लिख कर पर्चा e-clinic के software पे भेजते है, जहाँ से मरीज उसे प्राप्त कर अपने नई दवाएं ले सकता है।।
  • 5. . मरीज की सारी बीमारी तथा जांच का सारा रिपोर्ट e -clinic के App और Software पर हमेशा ले लिए सुरक्षित रहता है। मरीज या उसके परिजन कभी भी (वर्षो बाद भी ) उसे प्रिंट कर के ले सकते है।
  • 6. मरीज को दुबारा डॉक्टर से दिखाने के लिए पर्चा या जाँच रिपोर्ट लाने की जरूरत नहीं है उसे अपना मरीज संख्या या अपना मोबाइल नंबर डालते सारी जानकारी e-clinic के software पर मिल जाएगी और डॉक्टर को भी मरीज के पहले के सारे रिपोर्ट और पर्चा software पर मिल जायेगा।
  • 7. मरीज कही से भी अपने मोबाइल एप के जरिये डॉक्टर से स्वयं भी जुड़ सकता है बिना e-clinic पर आए अपना इलाज करा सकते हैं। उसे अपने पास सारे रिपोर्ट और पर्चा हमेशा रखने की कोई आवश्यक्ता नहीं है।


Mission & Vision - हमारा लक्ष्य



पंचमुखी सेवा दल ने ग्रामीण मरीजों जो की भारत के सुदूर देहात क्षेत्र तथा छोटे - छोटे शहरों में हैं, उन्हें उत्तम सेवा प्रदान करने के लिए पंचमुखी ई - क्लीनिक की शुरुआत की है।

इस ई - क्लीनिक के माध्यम से शहरों के बड़े डॉक्टर MBBS, MD, MS तथा स्पेशलिस्ट डॉक्टर ग्रामीण मरीजों का इलाज गाँव के नजदीक उपलब्ध ई - क्लीनिक में कर पाएंगे।

अब ग्रामीण मरीजों को इलाज के लिए नजदीक के शहरों में नहीं जाना पड़ेगा।

ग्रामीण तथा छोटे शहरों के मेडिकल स्टोर, रूरल (Rural) मेडिकल प्रैक्टिसनर, फार्मेसी तथा जाँच घर या कोई भी व्यक्ति जो ग्रामीण तथा छोटे शहरों में स्वास्थ्य सेवा से जुड़ा है, वो पंचमुखी ई - क्लीनिक से निशुल्क जुड़ सकते है। इसका कुछ भी चार्ज नहीं है।

हमारा लक्ष्य ग्रामीण तथा छोटे शहरों में उत्तम से उत्तम स्वास्थ्य सेवा, कम से कम दरों में प्रदान करना है।

हमारा लक्ष्य पूरे भारत देश में दस लाख ई - क्लीनिक बनाना और उसके माध्यम से पुरे भारत में ग्रामीण तथा सुदूर से सुदूर क्षेत्रों में उच्चतम गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है।

हमारा लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों के मेडिकल स्टोर रूरल मेडिकल प्रैक्टिशनर (RMP) फार्मेसी, पैथोलॉजी लैब में जुड़े व्यक्तियों की आय को बढ़ाना है। ज्यादा से ज्यादा मरीजों का इलाज कम से कम खर्च में उनके गाँव या कस्बो में ही हो जाने से वहाँ के लोगो की आर्थिक स्थिति में बहुत सुधर होगा। और स्वास्थ्य सेवा से जुड़े सभी लोगो को आर्थिक लाभ भी होगा।


"पंचमुखी ई - क्लीनिक का है सपना। सबका बेहतर ईलाज हो अपना।।"

Apply For Franchise Apply For Health Card