पंचमुखी ई-क्लीनिक से कौन जुड़ सकता है?

Who can attach with Panchmukhi E-Clinic?


  • 1) दवा दुकान – Medical Store
  • 2) रूरल मेडिकल प्रैक्टिशनर - Rural Medical Practitioner
  • 3) फार्मेसी स्टोर - Pharmacy store
  • 4) जाँच घर - Diagnostic, Imaging Center
  • 5) होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक डॉक्टर - Homeopathic and Ayurvedic Doctor
  • 6) कोई व्यक्ति जो स्वास्थ्य सेवा में कार्य कर रहा हो।


Mission & Vision - हमारा लक्ष्य



पंचमुखी सेवा दल ने ग्रामीण मरीजों जो की भारत के सुदूर देहात क्षेत्र तथा छोटे - छोटे शहरों में हैं, उन्हें उत्तम सेवा प्रदान करने के लिए पंचमुखी ई - क्लीनिक की शुरुआत की है।

इस ई - क्लीनिक के माध्यम से शहरों के बड़े डॉक्टर MBBS, MD, MS तथा स्पेशलिस्ट डॉक्टर ग्रामीण मरीजों का इलाज गाँव के नजदीक उपलब्ध ई - क्लीनिक में कर पाएंगे।

अब ग्रामीण मरीजों को इलाज के लिए नजदीक के शहरों में नहीं जाना पड़ेगा।

ग्रामीण तथा छोटे शहरों के मेडिकल स्टोर, रूरल (Rural) मेडिकल प्रैक्टिसनर, फार्मेसी तथा जाँच घर या कोई भी ब्यक्ति जो ग्रामीण तथा छोटे शहरों में स्वास्थ्य सेवा से जुड़ा है, वो पंचमुखी ई - क्लीनिक से निशुल्क जुड़ सकता है। इसका कुछ भी चार्ज नहीं है।

हमारा लक्ष्य ग्रामीण तथा छोटे शहरों में उत्तम से उत्तम स्वास्थ्य सेवा, कम से कम दरों में प्रदान करना है।

हमारा लक्ष्य पूरे भारत देश में दस लाख ई - क्लीनिक बनाना और उसके माध्यम से पुरे भारत में ग्रामीण तथा सुदूर से सुदूर क्षेत्र में उच्चतम गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है।

हमारा लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्र के मेडिकल स्टोर रूरल मेडिकल प्रैक्टिशनर (RMP) फार्मेसी, पैथोलॉजी लैब में जुड़े व्यक्तियों की आय को बढ़ाना है। ज्यादा से ज्यादा मरीजों का इलाज कम से कम खर्च में उनके गाँव या कस्बो में ही हो जाने से वहाँ के लोगो की आर्थिक स्थिति में बहुत सुधर होगा। और स्वास्थ्य सेवा से जुड़े सभी लोगो को आर्थिक लाभ भी होगा।


"पंचमुखी ई - क्लीनिक का है सपना। सबका बेहतर ईलाज हो अपना।।"

Apply For Franchise Apply For Health Card